Tuesday, September 23

गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस की चपेट में आने से दो रेलकर्मियों की हुयी मौत

बिलासपुर| छत्तीसग़ढ के बिलासपुर में ट्रैक की जाँच दौरान दो रेलकर्मियों की गोंदिया – बरौनी एक्सप्रेस की चपेट में आ गए| जिससे दोनों रेलकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गयी | बताया जा रहा हैं की दोनों कर्मचारी जिस मिडिल लाइन की जांच कर रहे थे, ट्रेन उसी ट्रैक पर आ गई थी। हादसा तिल्दा-हथबंद रूट पर हुआ। हादसे के बाद वहां काम कर रहे अन्य गैंगमैन ने एसोसिएशन और अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। हालांकि कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। रेल कर्मचारियों व पुलिस कर्मियों ने शव एकत्र करके पोस्टमार्टम कराया और गांव रवाना किया गया।