Tuesday, September 23

राम मंदिर ट्रस्ट की पहली बैठक आज होगी

आयोध्या| अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर पहली बैठक आज आयोजित होने जा रही हैं इस बैठक में मंदिर निर्माण की तारीख तय होने की भी उम्मीद जताई जा रही है। माना जा रहा है कि बैठक में ट्रस्ट में दो नए सदस्यों संत नृत्यगोपाल दास और वीएचपी नेता चंपत राय को भी शामिल किया जा सकता है। महंत नृत्यगोपालदास मंदिर निर्माण के लिए गठित ट्रस्ट में शामिल होने के दावेदार थे, पर 5 फरवरी को ट्रस्ट की पहली सूची में उनका नाम शामिल नहीं किया गया था, इसे लेकर संतों में असंतोष भी उभरा था। बैठक में मंदिर के नक्शे, धन की व्यवस्था और ट्रस्ट के सदस्यों की जिम्मेदारियों का बंटवारा भी किया जा सकता है।