
भोपाल| मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार अब अपनी आय बढ़ाने के लिए शराब की 320 नयी उपदुकाने खोलने जा रही हैं इनमे से 11 उप दुकाने तो अकेले भोपाल में ही खुलेंगी| उप दुकान खोलने के लिए ठेकेदार को 2 फीसदी टैक्स ज्यादा देना होगा। यानी अभी यह 5 फीसदी जिसे बढ़ाकर 7 फीसदी किया जा रहा है। यह प्रावधान प्रदेश की नई आबकारी नीति वर्ष 2020-21 किए गए हैं। आज होने जा रही कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव लाया जा रहा है। इसके अलावा नए उद्योग के लिए सात वर्किंग डे में 40 मंजूरी का टाइम-बाउंड एक्ट और फिल्म पर्यटन नीति के क्रियान्वयन को भी कैबिनेट में मंजूरी मिलेगी।