Monday, September 22

सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त की गयी टीम शाहीन बाग़ के प्रदर्शनकारियों से मिलेगी आज

नईदिल्ली| नईदिल्ली के शाहीन बाग़ में पिछले 67 दिनों से सीएए विरोध में बैठे लोगो से आज सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त की गयी टीम प्रदर्शनकारियों से मिलेगी और धरना खत्म करने का प्रयास करेगी| सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त टीम में संजय हेगड़े, साधना रामचंद्रन और वजाहत हबीवुल्लाह की टीम आज दोपहर शाहीन बाग जा सकती है. शाहीन बाग में सड़क पर डटे प्रदर्शनकारी टीम से बातचीत को राजी हैं. शाहीन बाग में धरने पर डटी ‘दादी’ वार्ताकारों से बातचीत की अगुवाई करेंगी. हालांकि, प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि जब तक सीएए नहीं हटता, हम धरने से नहीं हटेंगे.