
कानपुर | आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सोमवार देर रात कानपुर जिले में बिहार राज्य सड़क परिवहन निगम की वॉल्वो बस ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में बस के ड्राइवर समेत 6 लोगों की मौत हो गई। इनमें 5 लोग उस कार में सवार थे, जिसे बस ने टक्कर मारी। बस में 46 यात्री सवार थे, इनमें 16 लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे का कारण बस के ड्राइवर को झपकी आना बताया जा रहा है। बस ने अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर आगरा से दिल्ली जा रही तेज रफ्तार कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार के डिवाइडर से टकराकर परखच्चे उड़ गए और उसमें बैठे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं बस एक्सप्रेस वे से उतर कर सर्विस लेन में जा गिरी। इससे बस चालक की मौत हो गई और 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। बस में 40 यात्री बताए जा रहे हैं। इस घटना के बाद एक्सप्रेस वे पर गहमागहमी मच गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस कंट्रोल रुम को हादसे की सूचना दी। इसके बाद पुलिस और प्रशासन का अमला मौके पर पहुंचा और यात्रियों को जरूरी मदद मुहैया कराई गई। घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया। बिल्हौर सीओ देवेंद्र मिश्रा ने बताया कि हादसे में 6 लोगों की मौत की सूचना है। घायलों को तुरंत सीएचसी और नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।