Tuesday, September 23

प्रदेश में एक बार फिर सक्रिय हुआ मानसून

भोपाल| मध्यप्रदेश से मानसून विदाई लेने का नाम नहीं ले रहा है करीब एक हफ्ते तक शांत रहने के बाद मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया हैं| बंगाल की खाड़ी व अरब सागर सहित एक साथ तीन स्थानों पर बने चक्रवात के कारण प्रदेश में एक बार फिर ऐसी स्थिति निर्मित हुयी हैं, मौसम विभाग के अनुसार शनिवार-रविवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, सागर, रीवा संभाग में कहीं-कहीं तेज बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। बारिश का दौर अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में भी जारी रहने के आसार हैं।