
जम्मूकश्मीर | पाकिस्तान द्वारा की जा रही लगातार गोलीबारी का जा जवाव भारतीय सेना लगातार देती रहती हैं, हाल ही में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के दो सैनिको को मार गिराया था, लेकिन अभी भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा हैं | पाकिस्तान सेना लगातार जम्मू के रिहायशी क्षेत्रों और स्कूलों को निशाना बना रही है। पुंछ के बालाकोट, मेंढर, शाहपुर किरनी और राजौरी के कलसियां सेक्टर में पाक सेना ने शनिवार को जमकर मोर्टार दागे। पाकिस्तान द्वारा की गयी इस गोलीबारी में करीब 20 मवेशी मारे गए और 10 मकानों को भी नुकसान पहुंचा है।शासन ने एहतियातन गोलाबारी से ज्यादा प्रभावित बालाकोट सेक्टर में सीमा से सटे सभी निजी एवं सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है।