
जबलपुर| प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जबलपुर में 220 बेड वाले सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का लोकार्पण किया। इस मौके पर चिकित्सा शिक्षा मंदिर के साथ प्रदेश के वित्त मंत्री भी मौजूद रहे। 150 करोड़ की लागत से बने इस अस्पताल में आधुनिक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हैं। अस्पताल की शुरुआत होने से मरीजों को विश्वस्तर की महानगरीय चिकित्सा सुविधाएं जबलपुर में मिलने लगेंगी। मेडिकल कॉलेज से तुलना की जाए तो स्थापना के बाद से ही हृदय रोग विभाग होने के बावजूद दिल की बीमारियों के ऑपरेशन यहां नहीं होते, लेकिन सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में तमाम हृदय रोगों में शल्य चिकित्सा की सुविधाा मौजूद रहेगी।