
छत्तीसग़ढ| रायपुर जिले के झारा थाना के अंर्तगत आने वाले छिनारी गांव में कल रात कुछ नक्सलियो ने एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया हैं, मृतक ग्रामीण का नाम सुखलाल गावड़े बताया जा रहा है। नक्सलियों ने धारदार हथियार से ग्रामीण को मारा है घटना की जानकारी लगने पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान तेज कर दिया है। ग्रामीण को मौत के घाट उतारने के लिए करीब दो दर्जन नक्सली रात में गांव आये थे ।