
लखनऊ| आने वाली चार तारीख से देश की पहली कारपोरेट ट्रैन लखनऊ से यात्रियों के साथ दौड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसका ट्रायल रन भी पूरा हो चूका हैं |ट्रायल में पास होने के बाद इसके किराए की भी घोषणा कर दी गई है। इस ट्रेन के लिए टिकट बुकिंग आज यानि 21 सितंबर से शुरू भी हो चुकी है। चार अक्टूबर को संचालन से पहले तेजस एक्सप्रेस का एक बार और ट्रायल किया जाएगा। यह अंतिम ट्रायल होगा, जिसके बाद तेजस को चलाने के लिए क्लीयरेंस देकर रेलवे इस रैक को आइआरसीटीसी को सौंप देगा|