
भोपाल| भोपाल सहित आसपास के इलाको में भारी बारिश के बाबजूद भी कोलार को लोग पिछले 3 दिन से बगैर पानी के रह रहे हैं| कोलार क्षेत्र में पिछले तीन दिन से पानी सप्लाई नहीं हुआ हैकेरवा डैम से सप्लाई करने वाली मुख्य पाइप लाइन में लीकेज के कारण यह स्थिति बनी है। सितंबर 2018 में शुरू हो पाए केरवा प्रोजेक्ट से अभी करीब एक लाख लोगों को पानी सप्लाई हो रहा है।
लगातार तीन दिन पानी सप्लाई नहीं होने पर न तो नगर निगम ने इसकी सूचना देना जरूरी समझा और न ही टैंकर से पानी सप्लाई की व्यवस्था कराई। कोलार क्षेत्र में मंगलवार को पानी सप्लाई के बाद गुरुवार को पानी सप्लाई होना थी। पूरा दिन निकल गया न तो पानी सप्लाई हुआ और न निगम ने टैंकरों से सप्लाई की। शुक्रवार को भी जब सप्लाई नहीं हुई तो लोगों ने पूछताछ की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।