
नईदिल्ली| दुष्कर्म के आरोप में एसआईटी द्वारा गिरफ्तार किये गये स्वामी चिन्मयानन्द ने एसआईटी से माफ़ी मांगी हैं और कहा हैं की मैं शर्मिंदा हूँ| दरअसल गिरफ्तार किये जाने बाद चिन्मयानन्द को कोर्ट में पेश किया गया और जैसे ही उनके सामने सबूत पेश किये गए, तो मुंह से बस चंद शब्द निकले “…मुझे कुछ नहीं कहना, शर्मिंदा हूं मैं।” वीडियो वायरल होने के बाद चार सितंबर को चिन्मयानंद पहली बार मीडिया के सामने आए थे। कहा कि छवि खराब करने की साजिश हो रही, जिसमें कॉलेज के ही कुछ लोग शामिल हैं। बचने के लिए उनके यह तर्क साक्ष्यों के आगे नहीं टिके। एसआईटी ने जांच में बड़ी संख्या में साक्ष्य इकट्ठे किए।