
गंजबासौदा| पिछले दिनों हुयी मूसलाधार बारिश के कारण शहर के पास से होकर बहने वाली बेतवा नहीं कई दिनों तक उफान पर रही नदी पानी का बहाब इतना तेज था की बेतवा के ऊपर बने पुल की सड़क पूरी वह गयी अब सिर्फ पुल का आधार ही बचा हुआ हैं, सेतु निर्माण अधिकारियों ने पुल का जायजा लेने के बाद उसके निर्माण में करीब एक से डेढ़ महीने का समय लगने की बात कही थी, तब तक के लिए पुल पर आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया था| जिसके लिए सम्बंधित विभाग ने दो पॉइंट भी तैनात किये थे लेकिन समय साथ वो पॉइंट भी हट गये हैं|
पॉइंट के हटते ही दो पहिया वाहन चालक अब क्षतिग्रस्त पुल से ही एक और से दूसरी और आ जा रहे हैं. और इस समय नदी का बहाव भी तेज हैं क्षतिग्रस्त पुल को पार करते समय अगर कोई बाहन चालक गलती से नदी में गिर गया तो किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता हैं| अगर कोई बड़ा हादसा होता हैं तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी ? प्रशासन की जिसने पुल के दोनों तरफ कोई व्यवस्था नहीं की है या उन लोगो की जो जान जोखिम में डाल कर पुल पार कर रहे हैं |