
मंदसौर| पूरे प्रदेश में हुए जोरदार बारिश के बाद हुयी तबाही से किसान बैचेन हो चुके हैं, बारिश के कारण प्रदेश के किसानो की फसले ख़राब हो गयी हैं सबसे ज्यादा प्रभाव मंदसौर जिले में हुआ हैं, लेकिन अभी तक प्रदेश सरकार ने किसानो को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू नहीं की हैं, अभी सिर्फ सर्व ही चल रहा हैं| पीड़ितों को मुआवजा न मिलने के विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज से धरने पर बैठेंगे। इस दौरान सरकार की सद्बुद्धि के लिए भजन-कीर्तन भी होंगे। धरना रविवार को खत्म होगा |
धरने में मंदसौर के जिलाध्यक्ष राजेंद्र सुराणा, नीमच जिलाध्यक्ष हेमंत हरित, भाजपा प्रदेश महामंत्री बंशीलाल गुर्जर, सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक गण जगदीश देवड़ा, ओमप्रकाश सकलेचा, यशपाल सिंह सिसोदिया, दिलीप सिंह गुर्जर, देवीलाल धाकड़, माधव मारू एवं पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार सहित स्थानीय नेता शामिल होंगे।