
जेनेवा। अजमेर शरीफ के चिश्ती फाउंडेशन के अध्यक्ष हाजी सैयद सलमान चिश्ती ने कश्मीर मुद्दे को लेकर एक बयान दिए हैं| सैयद सलमान चिश्ती ने कश्मीर मुद्दे पर कहा की – कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, इसे लेकर किसी किंतु, परंतु का सवाल नहीं है।’ चिश्ती ने यह बात यूनिवर्सिटी ऑफ जेनेवा में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही उन्होंने आगे कहा की कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद वहां के लोगों को भविष्य संवारने और खुशहाल जीवन जीने का अवसर मिला है। ऐसे में हर कश्मीरी को आगे आना चाहिए और अपना योगदान देना चाहिए।