Thursday, September 25

मध्यप्रदेश सरकार ने बढ़ाया 5 फीसदी वैट, पेट्रोल डीजल और शराब हुयी महंगी

भोपाल | मध्यप्रदेश सरकार ने पेट्रोल – डीजल और शराब पर पांच फीसदी वैट बड़ा दिया हैं, जिसका असर शुक्रवार की रात 12 बजे के बाद से दिखाई देने लगेगा| वैट बढ़ने से आम आदमी की जेब पर भी प्रभाव पड़ेगा, वैट बढ़ने से प्रति लीटर औसत पेट्रोल दो रुपए 91 पैसे और डीजल दो रुपए 86 पैसे महंगा हो जाएगा। सरकार को इस कदम से महीने में 225 करोड़ रुपए की अतिरिक्त आय होगी। कहा जा रहा हैं की मध्यप्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ के कारण करीब 12 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. राज्य सरकार ने केंद्र से इसे गंभीर आपदा घोषित करने की मांग की है. कमलनाथ सरकार नुकसान के कारण सरकारी खजाने पर पड़ने वाले बोझ को कम करने के लिए केंद्र से मुआवजे राशि की मांग कर ही रही है, साथ ही अपनी आय भी बढ़ाना चाहती है.

भोपाल में डीजल 2.86 रुपए महंगा


पुराने रेट
नए रेट
अंतर
पेट्रोल
78.24 रु.
81.15 रु.
2.91 रु.
डीजल
69.65 रु

72.51रु.

2.86 रु.