नईदिल्ली| नईदिल्ली पुलिस को एक बड़ी कामयावी हाथ लगी हैं, पुलिस ने 30 करोड़ रूपए की हेरोइन ले जा रहे लोगो को पकड़ा हैं ये लोग ट्रक में हेरोइन लेकर जा रहे पकडे गए आरोपियों के नाम बैजलुर रेहमान और अबु बकर सिद्दिकी हैं. दोनों आरोपी प.बंगाल के मालदा के रहने वाले हैं| पुलिस ने सूचना के आधार पर इलाके में घेराबंदी की थी। इसके बाद सघन चेकिंग के दौरान पुलिस ने ट्रक को पकड़ा। चेकिंग के दौरान उसमें से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने ट्रक में सवार दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया|