
अमेरिका | वाशिंगटन की सड़को पर बीती रात एक बदमाश ने अंधाधुन्द फायरिंग कर दी, इस फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गयी हैं जबकि पांच लोगो के घायल होने की खबर हैं,पीड़ितों की हालत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। जिस जगह पर यह हमला हुआ है, वह व्हाइट हाउस से ज्यादा दूर नहीं है। घटना के बाद पुलिस ने इलाके को चारो तरफ से घेर लिया हैं. बताया जा रहा हैं कि घायलों में एक की मौत हो गई है, वहीं पांच घायल हैं। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि गोली मारने वाले हमलावर को पुलिस ने हिरासत में लिया है या नहीं। मगर, यह कहा जा रहा है कि यह एक्टिव शूटर सिचुएशन नहीं है।