Friday, September 26

ट्रांसपोर्टर्स की हड़ताल के कारण लोग हुए परेशान

नईदिल्ली| नए मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के विरोध में आज दिल्ली-एनसीआर के ट्रांसपोरर्टर्स आज हड़ताल पर हैं। सुबह से ही इस हड़ताल का व्यापक असर नजर आया और सड़कों पर वाहनों की आवाजाही कम रही। बता दें कि नए नियमों के तहत कई गुना बढ़ा जुर्माना, वाहनों की बढ़ी बीमा राशि व आरएफआइडी टैग की अनिवार्यता है और इन्हीं मुद्दों को लेकर ट्रक, टेंपो, बस, ऑटो, कैब, टैक्सी, स्कूल बस, स्कूल कैब व अन्य व्यावसायिक वाहनों के 42 संगठनों ने हड़ताल में शामिल होने की घोषणा की है।

यूनाइटेड फ्रंट ऑफ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के महासचिव श्याम लाल गोला ने कहा कि हड़ताल शांतिपूर्ण तरीके से होगी। जो वाहन चलाना चाहेंगे, उन्हें नहीं रोका जाएगा। चेम्सफोर्ड क्लब में व्यावसायिक वाहन एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक में यह फैसला लिया गया है। हड़ताल के बाद भी अगर केंद्र व राज्य सरकार ने मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो दो दिन बाद फिर से सभी संगठनों की बैठक कर राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन की घोषणा हो सकती है।