
नईदिल्ली| रक्षामंत्री राजनाथ सिंह तेजस में बैठ कर हवा से बाते कर रहे हैं , थोड़ी देर पहले तेजस विमान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को लेकर उड़ान भर चूका हैं ये विमान करीब आधे घंटे तक हवा में रहेगा| बता दे दी रक्षामंत्री राजनाथ सिंह तेजस विमान में उड़ान भरने वाले पहले रक्षामत्री बन चुके हैं| तेजस में रक्षा मंत्री की यह उड़ान उस वक्त होने जा रही है जब HAL को देश में बनाए जाने वाले 83 एलसीए मार्क 1ए विमान के निर्माण के लिए 45 हजार करोड़ रुपये की परियोजना मिलने वाली है।