Saturday, September 27

अधिक बारिश के कारण फसले हुयी खराब

मंदसौर| प्रदेश में अत्यधिक बारिश के कारण प्रदेश के कई जिलों में भारी नुकसान हुआ हैं, इसका सबसे ज्यादा नुकसान मंदसौर और नीमच जिले में हुआ हैं| इन दोनों जिलों में हुयी बारिश के कारण खेतों में भरे पानी ने सोयाबीन, कपास, मक्का, मिर्ची, केला और गन्नाा आदि फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। खंडवा, खरगोन, झाबुआ के किसान नुकसानी 50 से 80 प्रतिशत तक बता रहे हैं, लेकिन नीमच और मंदसौर में कृषि विभाग ने शत-प्रतिशत फसलें बर्बाद होने की जानकारी दी है।