
नईदिल्ली| भारत के रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह आज भारत ने निर्मित स्वदेशी तेजस में उड़ान भरने वाले हैं, तीन साल पहले भारतीय वायुसेना में शामिल हुए तेजस का अब अपग्रेडेड वर्जन भी आने वाला हैं, तेजस एक स्वदेशी मल्टीरोल फाइटर जेट है. बता दे कि तेजस विमान पाकिस्तान और चीन के संयुक्त उत्पादन थंडरबर्ड से कई गुना ज्यादा दमदार है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जब तेजस की प्रदर्शनी की बात की गई थी, तब पाकिस्तान और चीन ने थंडरबर्ड को प्रदर्शनी से हटा लिया था. ये बात है बहरीन इंटरनेशनल एयर शो की. तेजस चौथी पीढ़ी का विमान है, जबकि थंडरबर्ड मिग-21 को सुधारकर बनाया जा रहा है.