Saturday, September 27

बरसते पानी के बीच निकली भगवान विश्वकर्मा जी की यात्रा

गंजबासौदा| प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी नगर में भगवान् श्री विश्वकर्मा जी की यात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होती हुयी निकली गयी, यात्रा शुरू होने के थोड़ी देर बाद तेज बारिश शुरू हो गयी, लेकिन यात्रा में शामिल हुए भक्तो पर बारिश का कोई असर नहीं पड़ा भक्तो ने बारिश में भीगते हुए यात्रा को पूर्ण किया, इस दौरान बाहर से आये हुए कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया, वही स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी कला दिखाई| भगवान् विश्वकर्मा जी की यात्रा विश्वकर्मा मंदिर से प्रारम्भ होकर बरेठ रोड होते हुए स्टेशन रोड, मिल रोड से होते हुए वापिस मंदिर पहुंची| यात्रा के समापन के बाद मंदिर पर प्रसादी वितरण किया गया |