
विदिशा | जिले में हुयी अत्यधिक बारिश के चलते कई जगह नुकसान हुआ हैं जिसका सर्वे शुरू हो चूका हैं इसी बीच हुए आर्थिक रूप से हुए नुकसान का सर्वे करने के लिए केंद्र की और एक दल बीच तारीख को विदिशा आएगा| बतया जा रहा हैं की ये दल बीस तारीख को सुबह करीब आठ बजे सर्किट हाउस पहुंचेगा| जिसके बाद टीम सर्वे के लिए रवाना होगी|