Saturday, September 27

भारत-पाकिस्तान के बीच कम हुआ तनाव – ट्रम्प

अमेरिका| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प लगातार भारत और पाकिस्तान के रिश्तो को लेकर बयान देते आये हैं , राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के रिश्तो को लेकर बयान दिया हैं पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान ट्रम्प ने कश्मीर का नाम लिए बगैर कहा, “भारत-पाक के बीच तनाव कम हुआ है। मैं समझता हूं कि दोनों देशों के रिश्तों में काफी सुधार हुआ है।” ट्रम्प का कहना हैं की वे जल्द ही दोनों देशो के प्रधानमंत्रियों से मुलाकात करेंगे |

ट्रम्प 22 सितंबर को मोदी से मिलेंगे। दोनों नेता ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस दौरान पहली बार कोई अमेरिकी राष्ट्रपति भारतीय समुदाय को संबोधित करेगा। ट्रम्प ने यह साफ नहीं किया कि वे पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान से कब मिलेंगे।