
पकिस्तान| पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी बसीम अकरम में अपने ही देश के एक बॉक्सर खिलाड़ी से माफ़ी मांगी हैं, बताया जा रहा हैं की पाकिस्तानी बॉक्सर पिछले हफ्ते फिलीपींस के कॉनरेडो तानामोर को हराकर पाकिस्तान लौटा था| लेकिनबॉक्सिंग फेडरेशन या सरकार में से कोई भी एयरपोर्ट पर उसका स्वागत करने नहीं आया, जिससे हताश होकर बॉक्सर में सोशल मिडिया पर अपनी भड़ास निकाली और सरकार पर अपनी भड़ास निकली बॉक्सर ने कहा की ‘मैं एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए नहीं लड़ रहा हूं. मैं इस वजह से लड़ रहा हूं, ताकि पाकिस्तान का पूरी दुनिया में स्वागत हो. हर फाइट, हर कैंप, हर ट्रेनिंग, हर दौरा मेरे लिए बॉक्सिंग की दुनिया को दिखाने के लिए है कि पाकिस्तान के पास विश्व स्तरीय बॉक्सिंग प्रतिभा है.
इस खिलाडी के सोशल मिडिया पर भाड़ास निकलने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी ने ट्वीट कर बॉक्सर से माफ़ी मांगी और कहा की ‘मैं पाकिस्तान की ओर से माफी मांगता हूं, कभी-कभी हमें एक देश के रूप में जगाने के लिए वास्तविकता की मुट्ठी से चेहरे पर तमाचा जड़ने और यह याद दिलाने की जरूरत होती है कि हमें हमारे नायकों के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए. अगली बार मैं खुद तुम्हें एयरपोर्ट पर लेने आऊंगा. जीत के लिए खूब मुबारकबाद.’