Sunday, September 28

ड्रोन हमले के बाद दस फीसदी बड़े तेल के दाम

नईदिल्ली| सऊदी अरब में तेल कम्पनी पर हुए ड्रोन हमले के बाद तेल का उत्पाटन आधा हो गया हैं जिससे तेल की कीमतों में दस फीसदी का इजाफा होने की खबर आ रही हैं| इस हमले की वजह से दुनिया के शीर्ष तेल उत्पादनकर्ता की क्षमता में उत्पादकता आधे से कम हो गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हमले के पीछे ईरान का हाथ बताया है, जिसके बाद दोनों देशों के संबंधों में तनाव और भी बढ़ गया है।

बता दे की सरकारी तेल कंपनी आरामको में हुए धमाके के बाद एशिया एशिया के शुरुआती कारोबार में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट 10.68 प्रतिशत उछलकर 60.71 डॉलर पर पहुंच गया और ब्रेंट 11.77 प्रतिशत बढ़कर 67.31 डॉलर पर पहुंच गया। पड़ोसी देश यमन में तेहरान समर्थित हौती विद्रोहियों के हमले के बाद वैश्विक आपूर्ति में करीब 6 फीसद की कमी आई है। बताते चलें कि सऊदी के नेतृत्व में एक गठबंधन पांच साल से यमन में लड़ाई लड़ रहा है।