Monday, September 22

डॉ तेनगुरिया बिगाड सकते हैं समीकरण

RAMNARAYAN TENGURIYAगंजबासौदा नगर पालिका चुनाव में पूर्व विधायक डॉ रामनारायण तेनगुरिया की पत्नि श्रीमति मंगला तेनगुरिया के निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खडे होने से भाजपा और कांग्रेस दोनों के ही समीकरण बिगडते दिखाई देने लगे है।
डॉ रामनारायण तेनगुरिया को कांग्रेस पार्टी से नगर पालिका के लिए अपनी पत्नि का टिकट न मिलने से नाराज होकर उन्होंने कांग्रेस छोड दी और मंगला तेनगुरिया को निर्दलीय के रूप चुनाव में खडा करके स्पष्ट संकेत दे दिए हैं की वह अब बासौदा के दोनों ही पार्टीयों के समीकरण बिगाडेंगें आपको बतादें की डाँ रामनारायण तेनगुरिया विधायक रहते हुए शहर के कई विकासों में अपनी मेहती भूमिका अदा की है स्वयं की कठोर प्रशासक की छवि का प्रभाव जनमानस में बना हुआ है जो नगर पालिका चुनाव में संजीवनी का काम कर सकता हैै।