
नईदिल्ली| भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर जाने वाले हैं. बताया जा रहा हैं की अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब पचास हजार भारतीयों को सम्बोधित कर सकते हैं, पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में शामिल होने के लिए अमेरिका जा रहे हैं. अमेरिका के चौथे सबसे अधिक आबादी वाले शहर के ‘एनआरजी फुटबॉल स्टेडियम’ में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में करीब 50 हजार लोगों के आने की संभावना है. ह्यूस्टन में पांच लाख से अधिक भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोग रहते हैं. माना जा रहा है कि इस दौरान दोनों देश कई व्यापारिक घोषणाएं करेंगे. सूत्रों का कहना है कि ट्रंप ह्यूसटन में पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं.