Sunday, September 28

पालतू कुत्ते की मौत पर डॉक्टरो पर केस दर्ज

तेलंगना| तेलंगना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव के पालतू कुत्ते हस्की काफी समय से बीमार था, उसका इलाज वेटनरी डॉक्टर कर रहे थे इलाज के दौरान उनके पालतू कुत्ते की मौत हो गयी, कुत्ते की मौत से आहात मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने अपने पालतू कुत्ते का इलाज कर रहे डाक्टरों पर केस दर्ज करा दिया हैं इस मामले के सामने आने के बाद तेलंगाना की राजनीति गर्मा गई है। बताया जा रहा है कि 11 महीने के हस्की को बुखार आ रहा था और उसे सांस लेने में परेशानी हो रही थी।

बताया जा रहा हैं की हस्की का इलाज एनिमल केयर क्लिनिक के डॉक्‍टर लक्ष्‍मी और डॉक्‍टर रंजीत ने उसका इलाज किया और इस दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले की हस्की के केयर-टेकर की शिकायत पर बंजारा हिल्‍स पुलिस ने दोनों वेटनरी डॉक्टर्स के खिलाफ केस दर्ज किया है। सब इंस्पेक्टर बीडी नायडू ने बताया कि पुलिस ने डॉक्टर्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 429 (शरारत से जानवर की हत्या करना) और प्रिवेंशन ऑफ क्रूएलिटी टू एनिमल एक्ट की धारा 11 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है।

इस मामले की खबर जैसे ही बिपक्ष को लगी तो उन्होंने मुख्यमंत्री चद्रशेखर राव को निशाने पर ले लिया विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने भी सीएम की आलोचना की है और कहा कि हैदराबाद तथा तेलंगाना के अन्‍य हिस्‍सों में डेंगू पर ध्‍यान नहीं दिया जा रहा है।