Sunday, September 28

नाले में बही बाइक एक की मौत एक लापता

विदिशा| विदिशा से अपने बेटे का इलाज करा कर अपने गांव लौट रहे एक व्यक्ति की बाइक पीपरहूंठा के पास एक नाले में तेज बहाब के कारण नाले में वह गयी जिससे में बाइक पर सवार तीन लोगो में से दो लोग तेज बहाब में वह गए, जिनमे बाइक चालक का पुत्र पांच वर्षीय आर्यन अभी तक लापता हैं उसे अभी तक ढूंढा नहीं जा सका हैं और पंद्रह बर्षीय मनोज कुशवाह को ढून्ढ लिया गया था. लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी| घटना की जानकारी लगने पर आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये और बचाब दाल को आवश्यक निर्देश दिए,