Monday, September 29

धरती के पास से आज गुजरेंगे दो एस्टेरोइड्स

नईदिल्ली| अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा ने अंतरिक्ष में होने वाली एक बड़ी घटना के बारे में सुचना जारी की हैं, नासा के अनुसार आज पृथ्वी के पास से आज दो एस्टेरॉइड्स गुजरने वाले हैं पृथ्वी से इनकी दूरी लगभग तीन मिलियन किलोमीटर की दूरी से गुजर रहे हैं। इन दो एस्टेरॉइड्स को नासा ने 2000 QW7 और 2010 CO1 नाम दिया है | NASA के मुताबिक, 2000 QW7 का आकार दुनिया की सबसे बड़ी बिल्डिंग बुर्ज खलीफा के बराबर है। यह लगभग 290 से 650 मीटर चौड़ा है। यह धरती के नजदीक से 14 सितंबर को गुजरने जा रहा है।

बता दे की यह कोई पहला मौका नहीं है जब कोई एस्टेरोइड धरती के नजदीक से गुजर रहा है। इससे पहले भी 1 सितंबर 2000 को ऐसा हो चुका है। NASA के मुताबिक एक अन्य क्षुद्र ग्रह 2010 CO1 भी इसी तारीख को धरती के नजदीक से गुजरेगा।