
जम्मूकश्मीर| जम्मूकश्मीर में एलओसी के पास भारतीय सेना ने पाकिस्तान के दो सैनिको को ढेर कर दिया हैं, भारतीय सेना ने ये करवाई पाकिस्तान द्वारा किये जा रहे सीजफायर उल्लंघन के जबाब में की हैं. भारत की इस करवाई के बाद पाकिस्तानी सैनिको को अपने साथियो के शब् ले जाने के लिए सफ़ेद झंडे का प्रयोग करना पड़ा बता दें युद्ध के दौरान सफेद झंडा दिखाने का मतलब समर्पण करना या युद्धविराम करना होता है।
इसके बाद पाकिस्तानी सैनिकों ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए गोलाबारी तेज कर दी थी और सैनिक के शव को ले जाने की कोशिश की, इस दौरान रसूल का शव उठाने आया एक पाक सैनिक भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में मारा गया था।लगातार दो दिन तक कोशिश करने के बाद भी जब पाकिस्तानी सेना अपने जवानों के शव नहीं उठा सकी तो 13 सितंबर को पाकिस्तान की ओर से शवों को उठाने के लिए सफेद झंडा दिखाया गया। इसके बाद भारतीय सेना द्वारा पाक को शव उठाने दिए गए।