
दंतेबाड़ा| दंतेवाड़ा में होने जा रहे उपचुनाव से पहले पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी हैं, पुलिस ने दो नक्सलियो को मौत के घात उतार दिया हैं| प्राप्त जानकारी के अनुसार कुटेरम के जंगलो में पुलिस की नक्सलियों से भिड़ंत हो गई। इस मुठभेड़ में दोनों ओर से गोलियां चलीं। कुछ देर बाद मलांगिर एरिया कमेटी के दो नक्सली मुठभेड़ में मारे गए।। पुलिस ने मृत नक्सलियों के शवों के आसपास जांच की। इस दौरान शव समेत इटली मेड हथियार बरामद किए गए। मारे गए नक्सलियों की पहचान ईनामी नक्सली लच्छू मंडावी एवं पोदीया के तौर पर हुई है। इनपर एक -एक लाख का था ईनाम घोषित था।