रायपुर। छत्तीसगढ के सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा जिस तरह से सीआरपीफ के जवानों को निशाना बनाया गया है उससे अब लगने लगा है कि नक्सली प्यार की भाषा नहीं समझेंगें। इस समस्या के लिए गंभीरता से लेते हुए कठोर कदम उठाने होंगें । राज्य सरकार भले ही अपनी ओर से ठोस प्रयास कर रहीे है नक्सलियों को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए पर नक्सली बीच बीच में ऐसी हिंसा करते हैं जो इस तरह के कार्यक्रमों का मनोबल कमजोर पडता है। पर केन्द्र सरकार को देश में इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए शीघ्र की कोई ठोस कदम उठाने चाहिए। जब भी नक्सली हमला करते हैं उसके कुछ दिनों तक तो हम लोग सचेत रहते हैं और फि र नक्सलियों के प्रति अपना रवैया ढीला कर लेते हैं जिसका लाभ नक्सली आसानी से उठा लेते है।