Monday, September 29

देसी कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार

गंजबासौदा| नगर में पिछले कई दिनों से अबैध हथियारों का गड बना हुआ हैं, बीती रात पुलिस ने नवांकुर वाली गली में से एक युवक को देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया हैं. पुलिस ने इस युवक के खिलाफ 25आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी युवक का नाम दीपक प्रजापति उर्फ पनिया बताया जा रहा हैं, प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सुचना प्राप्त हुयी थी कीनवांकुर वाली गली में अपराध की दृष्टि से एक युवक घूम रहा है और उसके पास एक कट्टा रखा हुआ है। सूचना के बाद पुलिस ने दीपक को मौके से गिरफ्तार किया तो उसके पा से देशी कट्टा और जिंदा कारतूस मिला जिसे पकड़कर थाने लाया गया।