
भोपाल | प्रदेश में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश से कई जगह बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गयी हैं, मौसम विभाग ने हाल ही में मालवा-निमाड़ सहित प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की हैं, मौसम विभाग ने मालवा-निमाड़ के धार, अलीराजपुर, देवास, बड़वानी जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मालवा-निमाड़ के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। नर्मदा नदी उफान पर होने से मोरटक्का पुल पर छठे दिन भी आवागमन शुरू नहीं हो सका। पुल से नर्मदा करीब 20 फीट नीचे है। बड़वाह में भी नर्मदा 164 मीटर पर बह रही है।