
सागर| सागर जिले के बंडा में एक महिला और उसके बच्चे बकरिया चराने जंगल गए थे. तभी तभी पंगरा डेम के गेट खुल गए जिससे नदी में बहाव तेज हो गया और उसका जलस्तर भी बढ़ गया. जिससे माँ बेटे टापू पर फास गए. टापू पर फसे लोगो ने पुलिस को इसकी सुचना दी, तो पुलिस ने बिना देर किये हुए इस घटना की जानकारी आपदा प्रबंधन और बरिष्ठ पुलिस अधिकारियो को दी सुचना पाकर आपदा प्रबंधन और पुलिस की टीम ने मिलकर माँ बेटे को टापू पर से सुरक्षित बाहर निकला|