Monday, September 29

देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

नईदिल्ली| देश के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही हैं जिससे वहा बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गयी हैं, वही मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की हैं मौसम विभाग का कहना हैं की आज भी मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और सिक्किम सहित अन्य राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम बंगाल, अरुणाचल, ओडिशा, असम और मेघालय में भी पूरे दिन बारिश हो सकती है।मौसम विभाग के ऑल इंडिया वेदर वार्निंग बुलेटिन के मुताबिक गुजरात, कोंकण, गोवा, पुडुचेरी, तमिलनाडु में अलग अलग जगहों पर भारी बारिश की आशंका है।