Monday, September 29

बैंक विलय के विरोध में चार यूनियन, चार दिन तक रहेंगी बैंक बंद

नईदिल्ली| बैंक मर्ज करने के खिलाफ अब बैंक कर्मचारी सामने आ गए हैं, इसी क्रम में बैंक ऑफिसर्स की चार यूनियनों ने 25 सितंबर से 27 सितंबर तक दो दिन की हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही यूनियन इस निर्णय के खिलाफ नवंबर के दूसरे सप्ताह से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का मन बना रही है। बता दें कि सरकार ने 10 राष्ट्रीयकृत बैंकों का विलय करते हुए उन्हें 4 बड़े बैंक बनाने की घोषणा की है। इसके बाद यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में विलय किया जाएगा। इसके साथ ही अन्य बैंकों का भी विलय किया जाना है।