
आगरा| पंतनगर से ट्रेन में सवार होकर आगरा आ रही इंजीनियर युवती का शव आगरा के बरहन स्टेशन के पास मिला है। युवती के दो मोबाइल, पर्स, बैग और अंगूठी गायब पाए गए हैं। युवती की पहचान आगरा निवासी दिव्यांशी शर्मा उम्र 22 बर्ष के रूप में हुयी हैं बताया जारहा हैं की युवती उत्तराखंड के पंतनगर में एक ऑटो शोरूम में नौकरी कर रही थी। युवती छुट्टी मनाने अपने घर आ रही थी, युवती के परिजनों ने लूट के बाद उसको ट्रेन से फेंकने की आशंका जताई है। जीआरपी पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुट गयी हैं