Thursday, November 13

सराफा कारोबारी की गोली मारकर हत्या

भिंड| भिंड में कुछ बदमाशों ने दिनदहाड़े सराफा व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी और करीब दस लाख रूपए की कीमत के जेबरात चुरा कर ले गए हैं, घटना की जानकारी लगने पर पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया हैं, घटना कल शाम 6 बजे की बताई जा रही हैं. बताया जा रहा हैं की वारदात के समय व्यापारी थैले में जेवरात लेकर शॉप से घर जा रहे थे। बदमाश 2 बाइक पर सवार होकर आए थे। गोली लगने के बाद व्यापारी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां से उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया है जहा उसकी मौत हो गयी । पुलिस बदमाशों को तलाश रही है, लेकिन देर रात तक सुराग नहीं लगा है।