
जम्मूकश्मीर| जम्मूकश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद सुरक्षा की दृष्टि से घाटी में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी थी, जिसके बाद धीरे-धीरे इंटरनेट सेवा चालू कर दी गयी हैं. इसके साथ ही सभी इलाकों में यातायात भी सुचारू होने लगा है। कश्मीर के लोगों को राहत देते हुए सभी जगह लैंडलाइन सर्विस चालू कर दी गई है। वहीं कुपवाड़ा और हंदवाड़ा इलाके में मोबाइल फोन सेवा भी चालू कर दी गई है।
जम्मू कश्मीर सरकार के जनसंपर्क विभाग द्वारा इस संबंध में जानकारी दी गई है। बता दें कि कश्मीर में स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए सरकार ने अनुच्छेद 370 हटाने के बाद बड़ी संख्या में घाटी में सुरक्षा बल तैनात किया था क्योंकिं आतंकियों द्वारा माहौल खराब किए जाने की आशंका थी। सरकार चरणबद्ध तरीके से राज्य में राहत दे रही है। इसी कड़ी में अब सभी इलाकों स प्रतिबंध हटा लिए गए हैं।