Wednesday, October 29

जा रहा हूं, या तो मर कर लौटूंगा या मारकर – आरक्षक रविन्द्र शर्मा

शिवपुरी| शिवपुरी जिले के पोहरी थाना अंतर्गत भटनावर चौकी में उस समय हड़कंप मच गया जब चौकी में तैनात जवान ने एक व्हाट्सप्प ग्रुप पर एक मैसेज डाला जिमे लिखा था की क्या फायदा इस वर्दी का जो अपनी रक्षा न कर सके, जा रहा हूं या तो मर कर लौटूंगा या मार कर। इस मैसेज के बाद पुलिस महकमे में हडकंप मच गया है। इधर वरिष्ठ अधिकारी इस मामले से अनभिज्ञता जता रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 दिन पहले 9 सितबंर को भटनावर पुलिस चौकी पर पदस्थ आरक्षक रविन्द्र शर्मा के साथ महेन्द्र सिंह रावत, देवेन्द्र रावत, राकेश धाकड़ और भूरा ने मारपीट कर दी थी। आरक्षक रविन्द्र ने अपनी शिकायत में बताया था कि करीब दो महीने पहले महेन्द्र के खिलाफ अवैध शराब बेचने का प्रकरण दर्ज किया था। इसके बाद से वो उससे नाराज चल रहा था। इसी वजह से उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन अभी तक इस कोई गिरफ्तारी नही हुई है। जिससे आहात होकर आरक्षक ने ऐसा कदम उठाया