
नईदिल्ली| काबुल में हुए बम धमाके में मारे गए अमेरिकी सैनिको के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कल तालिबान से होने वाली शांति बार्ता को रद्द कर दिया था,शांति बार्ता रद्द होने के बाद्द तालिबानी का एक धमकी भरा वयान सामने आया हैं जिसमे उन्होंने कहा हैं की मेरिका के लिए ये भारी पड़ने वाला है. इससे अमेरिका की छवि पर असर होगा, लोगों की जान जाएगी और शांति भंग होगी. गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप और तालिबान के बड़े नेताओं के बीच ये बैठक कैंप डेविड में होने थी, जहां अक्सर अमेरिकी राष्ट्रपति बड़ी और अहम बैठकें करते हैं.नाल्ड ट्रंप के ऐलान के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने कहा था कि जबतक हमें इस बात पर भरोसा नहीं होता है कि अफगानिस्तान में सबकुछ ठीक है, हम अपने सैनिक नहीं वापस बुलाएंगे.
