Monday, October 27

राष्ट्रपति कोविंद का विमान को पाक के ऊपर से उड़ान भरने की अनुमति नहीं मिली

नईदिल्ली| विदेश दौरे पर जा रहे राष्ट्रपति रामनाथकोविन्द के विमान को पाकिस्तानी एयर स्पेस से गुजरने की अनुमति देने से पाकिस्तान ने इंकार कर दिया है, विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी का कहना हैं कि श्मीर के मौजूदा हालत पर गौर करते हुए पाकिस्तान ने भारत के लिए एयरस्पेस बंद करने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री इमरान खान की अगुआई में हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया।

वही दूसरी और भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “वीवीआईपी स्पेशल फ्लाईट को क्लीयरेंस न देने के पाकिस्तान के फैसले पर हमें अफसोस है। जबकि एक सामान्य देश के द्वारा इस तरह की क्लीयरेंस नियमित रुप से प्रदान की जाती है।” बता दे की राष्ट्रपति कोविंद कल आइसलैंड, स्विट्जरलैंड और स्लोवेनिया के 8 दिवसीय दौरे पर जाने वाले हैं। राष्ट्रपति व्यापारिक और आर्थिक क्षेत्र के एक बड़े प्रतिनिधिमंडल के साथ इस दौरे पर जा रहे हैं।