Monday, October 27

अनुभव होने के करण लेते हैं उनसे सलाह – कमलनाथ

भोपाल | मध्यप्रदेश सरकार के कई नेताओ द्वारा दिग्विजय सिंह पर पर्दे के पीछे से सरकार चलने का लगातार आरोप लगाया जा रहा हैं, दिग्विजय सिंह के बचाव में अब प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ आ गए हैं, उन्होंने दिग्विजय सिंह का बचाव करते हुए कहा की वे दिग्विजय सिंह के अनुभव का लाभ लेने के लिए उनसे सलाह लेते रहते हैं उन्होंने कहा कि भाजपा यह जान ले कि प्रदेश में मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई विरोधाभास नहीं है। प्रदेश्ा की जनता, पार्टी व विधायकों ने उन पर विश्वास कर यह जवाबदारी सौंपी है। वे पहले दिन से पूरी इमानदारी से इसका निर्वहन कर रहे हैं । बता दे की कमलनाथ सरकार के वन मंत्री उमंग सिंघार ने परदे के पीछे से सरकार चलाने समेत अनेक गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सिंह को शैडो सीएम तक कहा। इससे भाजपा को भी दिग्विजय सिंह के खिलाफ मुखर होने का मौका मिल गया।