Sunday, October 19

टेक्सास में हुयी गोलीबारी में 5 लोगो की मौत 21 घायल

टेक्सास |अमेरिका के टेक्सास ओडेसा में कुछ बदमाशों कल शाम राह चलते हुए अंधाधुंद गोलिया चलना शुरू कर दी इस हमले में 5 लोगो की मौत हो गयी हैं जबकि 21 लोग घायल हो गए हैं, इस हमले में 2 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं| पुलिस ने एक हमलावार को मार गिराया हैं अभी तक उस हमलावार की पहचान नहीं हो पायी हैं टेक्सास के सिटी ऑफ अल पासो में की गई गोलीबारी के एक महीने के अंदर ही यह घटना हुई है, जिसमें 22 लोगों ने जान गंवाई थी। ओडेसा पुलिस चीफ ने माइकल गेर्की ने बकाया कि हमले में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। हमला उस वक्त शुरू हुआ, जब ट्रैफिक स्पॉट पर संदिग्धों को रोका गया।