Monday, October 27

जल संसाधन मंत्री के सामने बृद्ध वहा पानी में

विजयबाड़ा | आंध्र प्रदेश के जल संसाधन मंत्री अनिल कुमार यादव के विजयबाड़ा दौरे के दौरान एक बृद्ध पानी की तेज बहाब में वह गया| राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए उसे कुछ ही देर में नदी से निकाल लिया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.जानकारी के अनुसार जल संसाधन मंत्री अनिल कुमार यादव और विजयवाड़ा के जिलाधिकारी मोहम्मद इम्तियाज प्रकाशम बैराज पहुंचे थे. मंत्री यादव और जिलाधिकारी की निगरानी में बैराज के एक फाटक में फंसी एक नौका निकालने का प्रयास किया जा रहा था.

इस दौरान विजयवाड़ा के बवाजीपेट निवासी 70 वर्षीय मद्दी अपन्ना भी बैराज पर मौजूद थे.अपन्ना का पैर फिसल गया और वह नदी में बह गए. मंत्री और जिलाधिकारी की मौजूदगी में हुई इस घटना से अफरातफरी मच गई. मौके पर जमा भारी भीड़ मूकदर्शक बनकर उसे बहता देखती रही. एनडीआरएफ के जवानों ने अपन्ना को बचाने के प्रयास शुरू किए. कुछ देर बाद अपन्ना को नदी से निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.