Tuesday, September 23

मप्र स्थापना दिवस पर गरिमापूर्ण और रचनात्मक कार्यक्रम हों

MADHYA PRADESH MAPभोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए हैं कि मप्र स्थापना दिवस पर गरिमापूर्ण तथा रचनात्मक कार्यक्रम किए जाएं। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का मुख्य कार्यक्रम एक नवंबर को भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर होगा। इसी दिन मंत्रालय भवन के विस्तार भवन का शिलान्यास भी होगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सोमवार को स्थापना दिवस कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। स्थापना दिवस के अवसर पर आगामी एक से सात नंवबर तक प्रदेश में जिला तथा विकास खंड स्तर पर कार्यक्रम होंगे। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि इस अवधि में प्रदेश में स्वच्छ मध्यप्रदेश, बेटी बचाओं सहित अन्य रचनात्मक थीम पर कार्यक्रम किए जाएं। लाल परेड पर मुख्य समारोह में करीब साढ़े तीन सौ स्थानीय कलाकारों द्वारा मेघदूतम् नृत्य नाटक तथा प्रसिद्ध संगीतकार विशाल-शेखर होगी।
मुख्य समारोह का मंच प्रसिद्ध कवि कालिदास की रचना मेघदूतम् पर केंद्रित होगा। स्थापना दिवस कार्यक्रम में नागरिकों को प्रदेश के विकास और सृमद्धि के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ होने का संकल्प दिलाया जाएगा। इसके अलावा प्रमुख शासकीय भवनों पर एक नवंबर की रात्रि को विद्युत सज्जा की जाएगी। बैठक में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव इकबाल सिंह बैंस समेत कई आला अधिकारी मौजूद थे।